: सबर छात्रा दामिनी से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी

मनोहरपुर : ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, तोड़ी चुप्पी और करने लगे नारेबाजी

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) के ठेका श्रमिकों ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला. इसके साथ ही अपनी 19 सूत्री प्रस्तावित मांगों के समर्थन में सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता विजय भेंगरा एवं धनिराम अंगरीया ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर सेल प्रबंधन को पूर्व में ही ज्ञापन दिया गया था, परन्तु सेल प्रबंधन व ठेका प्रबंधन दोनों की आपसी मिलीभगत से ठेका मजदूरों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-former-mla-kunal-shadangi-met-sabar-student-damini/">चाकुलिया
: सबर छात्रा दामिनी से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी
: सबर छात्रा दामिनी से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी